भोपाल : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के रिछारी ग्राम (पातरा ) में 8 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दतिया क्षेत्र में हर जरूरतमंद व्यक्ति को रोजगार मिले और स्थानीय लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दतिया में पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई. कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज, पशु चिकित्सालय एवं अन्य कॉलेज खुलने से अब यहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना भी कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मिश्र ने किला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।