enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नदी में डूवने से तीन बच्चों की मौत , पुलिस मौके पर

नदी में डूवने से तीन बच्चों की मौत , पुलिस मौके पर

enewsmp.com मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गुमानपुरा की सिंध नदी में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत है गई है ।
मृतक बच्चों में दो भाई एक दोस्त है मृतक बच्चों के नाम रवि जाटव पुत्र अंगद जाटव उम्र15 साल,नंदराम जाटव उम्र 13 साल, छोटू उर्फ विकास पुत्र गयाराम जाटव है। पुलिस अभी कार्यवाही में जुटी है शवों को अभी सिंध नदी से बाहर निकाल लिया गया है शवो को परीक्षण के लिए भेज जा रहा है।

Share:

Leave a Comment