enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी, कर्मचारी रहे हडताल पर

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी, कर्मचारी रहे हडताल पर

पन्ना : मध्यांचल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी आज एक दिवस के सामूहिक अवकाश के साथ हडताल पर रहे। उन्होंने मध्यांचल बैंक की मुख्य शाखा के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपनी मांगें के संबंध में वित्त सचिव के नाम ज्ञापन प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे को दिया।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 10वां द्विपक्षीय समझौता लागू होने के संबंध में भारत सरकार द्वारा 31 जुलाई तथा 19 अगस्त 2015 को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा द्वारा लागू नही किया जा रहा है। जिसके कारण 12 जिलों में फैले मध्याचंल ग्रामीण बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं। प्रबंधन की उदासीनता के कारण 2 सितंबर को सागर प्रधान कार्यालय में धरना प्रदर्शन करके बैंक अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। मांगे न माने जाने पर 7 सितंबर को सभी अधिकारी तथा कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहे। जिसके कारण मध्यांचल बैंक की सभी शाखाएं आज बंद रही। बैंकों में किसी तरह का कामकाज नही हुआ। यदि मांगें नही मानी गई तो 14 सितंबर से बैंक के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चित कालीन हडताल पर जाएंगे।

Share:

Leave a Comment