enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एक-एक पात्र व्यक्ति को मिलेगा आवास अधिकार-पत्र,राजस्व मंत्री ने बाँटे 1700 हितग्राही को अधिकार-पत्रа

एक-एक पात्र व्यक्ति को मिलेगा आवास अधिकार-पत्र,राजस्व मंत्री ने बाँटे 1700 हितग्राही को अधिकार-पत्रа

भोपाल enewsmp:-एक-एक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकार-पत्र दिये जायेंगे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को अधिकार-पत्र वितरण करते हुए कही। गुप्ता ने 1700 हितग्राही को अधिकार-पत्र वितरित किये।

गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिये सतत कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 37 लाख कन्याओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कोई भी व्यक्ति झुग्गी में नहीं रहे। गुप्ता ने कहा कि युवाओं द्वारा स्व-रोजगार के लिये बैंक से लिये जाने वाले लोन की गारंटी सरकार दे रही है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░