मुरैनाenewsmp:-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूराग वर्मा ने 02 सरपंच सहित ग्राम पंचायत सचिव व जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। विदित है कि ग्राम पंचायत कुल्होली सबलगढ में शिकायत की जांच कराई गई जिसमें कुल्होली में नलजल योजना संचालित है प्रायवेट व्यक्ति द्वारा संचालन किया जा रहा है उस पर कितनी राशि व्यय हुई व उससे कितनी आय प्राप्त हो रही है। इस संबंध में पंचायत सचिव रामनारायण रावत, सरपंच संगीता, तत्कालीन सचिव अखलेश चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत धनेला के ग्राम रोजगार सहायक रामगोपाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।