सिंगरौलीenewsmp:- विगत वर्ष के भाति इस वर्ष भी सिंगरौली महोत्सव का आयोजन 22 मई से 24 मई 2017 तक राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम मे आयोजित होगा कलेक्टर श्री शिवनारायण सिंह चौहान के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समितियां गठित किया जा कर अधिकारी और कर्मचारीयों को जिम्मेदारियां सौपी गई है। साथ ही कार्यक्रम मे जिलास्तर के कलाकारो का भी चयन किये जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके तरतम्य मे 06 मई से रिहर्सल कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिले के ऐसे कलाकार जो सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेना चाहते है। वे शीघ्र जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपने ग्रुपो का नाम सहित अपना पता दर्ज करायें इसके संबंध मे यदि किसी जानकारी की आवश्यकता हो तो जिला जनसम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा के मोबाइल नम्बर 8959590934 एवं जिला शिक्षा अधिकारी आ.के दुबे के मोबाइल नम्बर 9425162139 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।а