सीधीenewsmp:-कलेक्टर अभय वर्मा ने पेंशन वितरण में वृद्धों एवं निःशक्त जनों को पेंशन राशि के सुविधाजनक ढंग से बैंकों द्वारा भुगतान किया जा सके इसके लिये बैंकों में समुचित सुधार के लिये लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये है।а аа कलेक्टर वर्मा ने कहा है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एन.एस.ए.पी.एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे पात्र हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त करने हेतु अपने निवास से बैंकों तक जाना होता है। हितग्राहियों की लबी-लबी कतारों में एक ही काउन्टर में खडे रहकर घन्टों पेंशन राशि का इन्तजार करना पडता है। यह स्थिति वृद्ध एवं निःशक्त जनों के लिये अनुकूल नहीं है।а аа उन्होने कहा है कि वृद्ध एवं निःशक्तजनों को पेंशन समय एवं सरलता से प्राप्त हो सके इसके लिये बैंकों में व्यवस्था की जाये। पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्ध एवं निःशक्त जनों के लिये बैंकों में बैठने की समुचित व्यवस्था की जाये। छाया रखी जाये, बाहर न खडा करें। कुर्सी बेंच न होने पर दरी रखें। पेंशन हितग्राही को बैंक, पोस्ट-आफिस सेа राशि आहरण पेंशन के फार्म भरने आदि की कार्यवाही के लिये सहायता काउन्टर्स या बालरिमर्स की व्यवस्था की जाये। पेंशनर्स के लिये स्वच्छ पानी की व्यवस्था रखी जाये। बैंक कर्मचारी पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राही से विनम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनके द्वारा चाही गयी जानकारी सन्तोषजनक निराकरण करने में अपना सहयोग प्रदान करें।