enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में 5 गुना कम दाम में मिलेंगी जेनरिक दवाएं

भोपाल में 5 गुना कम दाम में मिलेंगी जेनरिक दवाएं

भोपालenewsmp:-सस्ती दर पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए देश में तीन हजार नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे। चार राज्यों मध्यप्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और गुजरात ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। रेलवे और पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी ऐसे केंद्रों की स्थापना के लिए समझौते किए हैं। भोपाल में पांच नए केंद्र खोलने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इन केंद्रों पर 600 तरह की दवाएं पांच गुना कम दाम में मिलेंगी।
3000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य
प्रशासन अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में सहकारिता एवं गैस राहत राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत नए भोपाल में नए केंद्र बनाए जाएंगे। सारंग ने बताया कि सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में दवा माफि‍या का दबदबा समाप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय देश में 3 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य है, जिससे लोगों को गुणवत्ता वाली दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा सकें।

Share:

Leave a Comment