कैबिनेट में टिफिन लेकर पहुंचे अधिकांश मंत्री, कुछ के हाथ खाली तो किसी का लंच बॉक्स लाए पीए भोपाल enewsmp:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फरमान के बाद आज सुबह कई मंत्री कैबिनेट की बैठक में अपने साथ लंच बॉक्स भी लेकर निकले सामूहिक भोज के लिए मंत्री अपनी-अपनी पसंद का खाना साथ लेकर गए। सीएम की टिफिन बैठकों से निकला आइडिया आज हुई टिफिन कैबिनेट का आइडिया दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस महीने के अंत में शुरू होने वाली जिलों की टिफिन बैठकों से निकला है। कल नर्मदा यात्रा से लौटने के दौरान सीएम ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल समेत अन्य नेताओं को बताया कि वे जल्द ही प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठकें करने जा रहे हैं। यह बैठक किसी कार्यकर्ता के घर होगी और सीएम वहां कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके बाद तय किया गया कि कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करने से पहले टिफिन कैबिनेट का आयोजन किया जाए। इस बैठक में मंत्रियों से भी अपने क्षेत्र में टिफिन बैठकें करने को कहा गया। लाल, पीली बत्ती लगाने पर सीएम हुए नाराज वाहनों में लाल, पीली बत्ती लगाने का कल्चर बंद होने के बाद भी प्रदेश के अधिकारियों द्वारा वाहनों से बत्ती नहीं निकलवाई गई है। इससे सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराज हैं। मीडिया में आई खबरों के बाद सीहोर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौटते वक्त मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस पर खासी नाराजगी जताई और कहा कि अफसरों को समझ में नहीं आता है क्या? सारंग लाए सबसे बड़ा टिफिन सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग सबसे बड़ा टिफिन लेकर आए। उनका टिफिन इतना बड़ा था कि उनका पीए टिफिन उठाकर मंत्रालय लाया। मंत्री रामपाल सिंह के यहां से दाल, चावल, सब्जी व रोटी टिफिन में आई। उनके यहां से तीन चार अन्य लोगों के हिसाब से अतिरिक्त भोजन टिफिन में भरकर मंत्रालय लाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव अपने टिफिन में सादी अरहर की दाल, चावल, पालक और मेथी की भाजी तथा छाछ और सादी रोटी लेकर मंत्रालय पहुंचे। ऐसा रहा मंत्रियों के टिफिन का मेन्यू किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपने चार खंड के लंच बाक्स में जैविक और बिना पॉलिश की हुई तुअर दाल, अरबी के पत्तों की बड़ी के साथ बनी सब्जी, बालाघाट का मशहूर चावल और बंगले में पाली हुई गाय के दूध से बना दही लेकर गए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन छोटा टिफिन लेकर आए थे। उनके टिफिन में आलू-मटर की सब्जी, बिना घी की रोटी और पापड़ था। उन्होंने कहा कि वे सादा भोजन ही करते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी अपने टिफिन में दाल, चावल और हरी गिल्की की सब्जी के अलावा सलाद और सादा रोटी लेकर पहुंचे। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री ललिता यादव ने कहा कि वे सादा खाना खाती है। इसलिए दाल, चावल, दही और रोटी अपने टिफन में लेकर मंत्रालय पहुंची। नगरीय प्रशाासन मंत्री माया सिंह भी टिफिन लेकर पहुंची। उनका टिफिन भी उनके पीए ने उठा रखा था। जब उनसे टिफिन का मेन्यू पूछा गया तो उन्होंने कहा रूटीन मेन्यू है।