enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता के दबाव में सरकार 108 सेवा के हड़ताली कर्मचारियों की नहीं कर रही सुनवाई

भाजपा के बड़े नेता के दबाव में सरकार 108 सेवा के हड़ताली कर्मचारियों की नहीं कर रही सुनवाई

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा


भोपालenewsmp:-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह सरकार जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा संजीवनी 108 की हड़ताल पर इसलिए ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि इसका ठेका दिल्ली में बैठे एक बड़े भाजपा नेता के पास है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वे भाजपा नेता के दबाव में हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं जिसके कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत का मुंह देखना पड़ रहा है। सिंह आज टी.बी. अस्पताल के सामने धरने पर बैठे 108 संजीवनी में कार्यरत हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे आप जिस जीवटता के साथ अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उसका न केवल समर्थन करता हूं बल्कि आपके इस संघर्ष को सलाम भी करता हूं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि 06 दिन से अपनी मांगों को लेकर 40-45 डिग्री के तापमान में आंदोलन कर रहे इन हजारों कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि संजीवनी 108 सेवा पूरे प्रदेष में लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण काम कर रही है। आज इस सेवा के न मिलने से प्रदेष में गरीब जरूरतमंद मरीज समुचित इलाज से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आप लोगों की न्यायोचित मांग का समर्थन करती है और वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी मांगें मानने का दबाव डालेगी।

Share:

Leave a Comment