enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश C M शिवराज का फरमान कैबिनेट की बैठक में टिफिन लेकर आएं मंत्री

C M शिवराज का फरमान कैबिनेट की बैठक में टिफिन लेकर आएं मंत्री

भोपालenewsmp:-मंत्रालय में आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री टिफिन लेकर आएंगे। बैठक 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक चलेगी। इसमें कैबिनेट के औपचारिक मुद्दों के अलावा संगठन व कामकाज को लेकर अलग से बात होगी। माना जा रहा है कि भाजपा कार्यसमिति की बैठक में न जाने वाले मंत्रियों के खिलाफ सीएम के बयान के बाद बने तल्ख माहौल को सामान्य करने के लिए यह किया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे कैबिनेट बैठक में टिफिन लेकर आएं। बताया जा रहा है कि औपचारिक बैठक के बाद मंत्रीगण अनौपचारिक बैठक करेंगे। पिछली बैठक में सभी को कामकाज में सुधार लाने और प्रभार के जिलों पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ग्रामोदय अभियान के बारे में सीएम बात करेंगे।कैबिनेट में नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा देने, इसके लिए कानूनी, प्रशासनिक और वित्तीय इंतजाम करने संकल्प को मंजूरी दी जाएगी। इसका संकल्प तीन मई को विधानसभा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रस्तुत करेगा। बैठक में इसके अलावा परिवहन विभाग की तबादला नीति को खत्म करने, स्टांप शुल्क और रजिस्ट्रीकरण फीस में दी गई छूट की प्रतिपूर्ति, अनुसचिवीय सेवाएं (लिपिकीय अमला) की वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

Share:

Leave a Comment