रीवा, लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना इकाई रीवा ने डभौरा में पटवारी को चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी को पकडऩे रीवा से 20 सदस्यीय दल लोकायुक्त एसपी द्वारा भेजा गया था। बताया गया है कि डभौरा के पटवारी सुधीर तिवारी के पास स्थानीय निवासी भूपेन्द्र यादव ने नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। जिस पर पटवारी द्वारा कई दिनों से रुपए के लिए काम को रोका जा रहा था। इसी दौरान भूपेन्द्र यादव ने लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई। जहां पर उन्होंने कार्रवाई के लिए टीम भेजा। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे लोकायुक्त की टीम ने डभौरा में चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए उसे धर दबोचा। आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13(1)डी एवं 13(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष की ट्रेप की यह 45वीं कार्रवाई है। डभौरा में जैसे ही लोकायुक्त की कार्रवाई हुई सरकारी विभागों में सनाका खिंच गया है। डभौरा में पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। टीके विद्यार्थी, एसपी लोकायुक्त