enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सपाक्स कल मनाएगी न्याय दिवस मामला आरक्षण का

सपाक्स कल मनाएगी न्याय दिवस मामला आरक्षण का


भोपाल enewsmp:- पदोन्न्ति में आरक्षण समाप्त करने को लेकर संघर्षरत सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संस्था (सपाक्स) 30 अप्रैल को न्याय दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान जिले सहित प्रदेशभर में सपाक्स समुदाय समारोह आयोजित करेगा। 30 अप्रैल 2016 उच्च न्यायालय जबलपुर ने पदोन्न्ति में आरक्षण के कलंक को अपने फैसले से मिटा दिया था और इसी परिप्रेक्ष्य में सपाक्स इस दिन को न्याय दिवस के रूप में मनाने जा रही है। हालांकि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चली गई और वर्तमान में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

Share:

Leave a Comment