भोपाल enewsmp:-मध्यप्रदेश सरकार ने नया फरमान जारी किय है जिसके तहत अब मध्यप्रदेश के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।दरअसल,शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि भारत के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर सभी शासकीय कार्यालय/भवन में अनिवार्य रूप से लगायी जाये। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। साथ ही शासन की ओर से प्रकाशित करवाये जाने वाले सभी विज्ञापन में भारत के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया है।गौरतलब है की केंद्र सरकार के पूर्व में जारी आदेशों का हवाला देते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय नेताओं व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वर्तमान राष्ट्रपति, वर्तमान प्रधानमंत्री, पं जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें सरकारी कार्यालयों, भवनों और निगम व मंडलों के कार्यालयों में लगाई जाएं।