enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब गैर मध्यप्रदेश के वासी नही दे सकेंगे 28 वर्ष के बाद परीक्षा MPPSC ने जारी किया फरमान

अब गैर मध्यप्रदेश के वासी नही दे सकेंगे 28 वर्ष के बाद परीक्षा MPPSC ने जारी किया फरमान



भोपालenewsmp:-अब गैर मध्यप्रदेश के वासी नही दे सकेंगे 28 वर्ष के बाद परीक्षा MPPSC ने जारी किया फरमान,एमपीपीएससी की परिक्षा में भर्ती के लिए सरकार कुछ बदलाव किया है, इस परीक्षा में मध्यप्रदेश वासियों को बैठने के लिए पहली प्राथमिकता रहेगी। दरअसल, राज्य सरकार इस परिक्षा के लिए मप्र के बाहर के लोगों की उम्र कम करने जा रही है। जिसके बाद जो लोग मप्र के निवासी है, वे नौकरी के लिए 35 साल की उम्र तक और जो मध्यप्रदेश के निवासी नही है वे अब 28 साल की उम्र तक ही आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी कैबिनेट में मुहर लगना बाकी है।
यह बदलाव इसलिए किए जा रहे है ताकी सरकारी भर्तियों में मध्यप्रदेश वासियों को नौकरी मिल सके, वे इस अवसर में पीछे ना रहे। इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 25 साल की जा रही है । अभी इन पदों के लिए भी 35 साल अधिकतम आयु सीमा थी। इसके साथ ही तय किया गया है कि इन पदों के लिए रोजगार कार्यालयों में जीवित पंजीयन होना भी जरूरी होगा।



Share:

Leave a Comment