enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में हाइटेंशनMP में हाइटेंशन तार से टकराया प्लेन, दो ट्रेनी पायलटों की मौत

MP में हाइटेंशनMP में हाइटेंशन तार से टकराया प्लेन, दो ट्रेनी पायलटों की मौत

enewsmpभोपाल मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आज सुबह ट्रेनी प्लेन аदुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई जिसमें एक महिला पायलट भी शामिल है। ये प्लेन एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र नेशनल फ्लाइंग इंस्टीट्यूट की थी।

सुबह 10 बजे प्लेन हाइटेंशन तार से टकरा गई। इस प्लेन ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। सूत्रों के मुताबिक बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर लावणी ग्राम पंचायत के पास प्लेन हाइटेंशन तार से टकरा गई जिससे पायलटों ने प्लेन पर से नियंत्रण खो दिया। तार से टकराया प्लेन, दो ट्रेनी पायलटों की मौत


Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░