enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ज़िला पंचायत अध्यक्ष अजय ने उतारी लाल बत्ती

ज़िला पंचायत अध्यक्ष अजय ने उतारी लाल बत्ती

सिंगरौली:enewsmpजिले के ज़िला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक ने आज आपने वाहन से लाल बत्ती उतार दिये है, वीआईपी कल्चर ख़त्म करने प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के तारतम्य में किया यह कार्य, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक ने बिना किसी आदेश नैतिकता के आधार पर आपने वाहन से लाल बत्ती उतार दिये है, मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता श्री विश्वामित्र पाठक पूर्व विधायक सिहावल सहित पार्टी कार्यकर्ता
उपस्थिति थे।

Share:

Leave a Comment