भोपाल:enewsmpमुख्यमंत्री के बयान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। सिंधिया कंट्रोवर्सी पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को चुनौती तक दे डाली। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ज्योतिरादित्य सिन्धिया पर अनर्गल आरोप लगाने से बाज आये। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी के स्वच्छ छवि के बेदाग नेता हैं। उनपर एक भी आरोप कोई भी सिद्ध नहीं कर सकता है। उन्होंने सीएम से कहा कि वह बिलो द बेल्ट की राजनीति न करें। अजय सिंह बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पीएम मोदी की फटकार का गुस्सा सिंधिया पर मिथ्या आरोप लगा कर उतार रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने सीएम शिवराज पर तीखे लहजे में हमला बोला है। सिंधिया के समर्थन में उन्होंने कहा कि शिवराज बौखला गए हैं इसलिए असत्य तथ्यों पर आधारित ऐसे आरोप लगा रहे हैं जो उचित नहीं हैं। उनहोंने कहा कि सिंधिया राजघराने से हैं और अरबो की संपत्ति के मालिक हैं। क्या वह इस तरह की हरकत करेंगे। ये सब शिवराज की सोची समझी साजिश है। वहीं, डॉ. सिंह के सुर में सुर मिलाकर कांग्रेस के नेता माणक अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री को अपने रडार पर लेते हुए कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत आरोप लगा रहे हैं शिवराज। उन्होंने अगे कहा कि ऐसा कहने से पहले अपनी पार्टी की सिंधिया नेता यशोधरा और वसुधंरा से तो पूछ लें। मोहनखेड़ा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के समापन भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताते हुए एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस के कई नेताओं ने सीएम के बयान की निंदा की है।