enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकार के रवैये से 3 लाख गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर -नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

सरकार के रवैये से 3 लाख गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर -नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त तत्काल दें ,प्रथम किश्त की राशि वसूली रोकी जाए

भोपाल enewsmp नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता और तंत्र की लापरवाही के कारण आज प्रदेश के 3 लाख से अधिक गरीब परिवार 40-42 डिग्री तापमान में अपने बीबी-बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन-यापन के लिये मजबूर हो गये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे तत्काल इसे गंभीरता से लें और आवास योजना में हुई गड़बड़ी के लिए गरीबों को सजा न दें उन्हें अपने स्वयं के आवास निर्माण के लिए 40 हजार रूपये की द्वितीय किश्त जारी करें।
नेता प्रतिपक्षअजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के तीन लाख गरीब परिवार को खुद के घर का सपना दिखाकर उनका चयन किया । इन गरीब परिवारों को सरकार ने आवास बनाने के लिए 40 हजार की पहली किश्त भी जारी कर दी । उन्होंने अपने कच्चे टूटे-फूटे झोपड़े तोड़कर मकान भी बनाना शुरू कर दिए अब सरकार उन्हें अधूरा मकान पूरा करने के लिए योजना की द्वितीय किश्त जारी नहीं कर रही है इसका कारण कि सरकार ने अचानक 13 बिन्दुओं का एक नया परिपत्र जारी किया जिससे 3 लाख में से एक लाख परिवार अपात्र घोषित हो गए । अब सरकार ने मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि अपात्र परिवारों से 40 हजार रूपये की राशि वसूली जाए । इससे गरीब परिवारों के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है कि वे आवास बनाने में खर्च हो गई राशि कहां से दें ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन नए दिशा निर्देश से उन सभी तीन लाख गरीब परिवारों की द्वितीय किश्त जारी नहीं की और अब वे इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि तंत्र ने कोई भूल की है तो इसकी सजा गरीब परिवारों को क्यों मिले । उन्हें सरकार ने कर्ज़दार बना दिया । वे पहले से ही गरीब है और सरकार उन्हें और गरीब बनाने पर तुली हुई है।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वाहवाही लूटने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर 28 दिसम्बर को स्वयं ने धार में और पूरे मंत्रिमंडल ने प्रदेश में समारोह कर इन गरीब परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे थे । इन समारोहों में करोड़ों रूपये खर्च किए गए । सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्होंने जो सपना गरीबों को अपने खुद के घर का दिखाया था उसे पूरा करें ।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन तीन लाख परिवारों का चयन किया गया है उन्हें तत्काल योजना की द्वितीय किश्त जारी करें । पहली किश्त की राशि वसूली के निर्देश पर अमल तत्काल रोका जाए । उन्होंने कहा कि उन्हें योजना की पूरी राशि शीघ्र दी जाए ताकि वे बारिश के पहले अपने मकान बना सकें। नेता प्रतिपक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है ।

Share:

Leave a Comment