भोपाल/दतियाenewsmp मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने राजघाट कालौनी में 60 लाख की लागत की सीसी सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सीई जल संसाधन राजघाट विभाग श्री एके मिश्रा, ईई श्री एनपी बाथम, एसडीओ, सब इंजीनियर के अलावा, सर्वश्री मौलाना तईब खांन, प्रणव ढेंगुला, रज्जन पटैल, भूरे चौधरी, गुड्डी साहू, सतीष यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।