enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीवर प्रोजेक्ट के लिए नागरिकों ने किया जनसम्पर्क मंत्री का अभिनंदनа

सीवर प्रोजेक्ट के लिए नागरिकों ने किया जनसम्पर्क मंत्री का अभिनंदनа

भोपाल/दतियाenewsmpаमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया नगर को 54 करोड़ के सीवर प्रोजेक्ट की सौगात दी है। दतिया नगर के लिए मिली इस सौगात से शहर में प्रसन्नता का माहौल है। इसीक्रम में वार्ड क्रमांक 1 झिर के बाग के निवासियों द्वारा सीवर प्रोजेक्ट के लिए जनसम्पर्क मंत्री का धन्यवाद करते हुए स्वागत किया। स्वागत समारोह वार्ड क्रमांक 1 में सम्पन्न हआ। जिसमें डॉ. सलीम कुरैशी व कुशवाहा समाज एवं स्थानीय नागरिकों ने जनसम्पर्क मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि दतिया के विकास में इसी प्रकार से लगा रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री भगवान सिंह कुशवाहा, गुड्डू कुरैशी, सत्तार बाबा, कालीचरण कुशवाहा, पार्षद भंवर सिंह कुशवाहा, नारायण सिंह कुशवाहा, गुल्ले कुशवाहा सहित अन्य वार्डवासी, गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░