enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण

मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण

रीवा : भगवान श्री कृष्ण का जीवन अनुकरणीय है और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। यह बात प्रदेश के ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में जिला यादव महासभा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और कलाकारों द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की। ऊर्जा मंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने रीवा के रानी तालाब परिसर में पूजा-अर्चना के साथ राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया। जन्माष्टमी महोत्सव में रागिनी मक्कड़ एवं कलाकार दल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए और कविता पोड़वाल ने भजनों की प्रस्तुति की।

Share:

Leave a Comment