भोपालenewsmp.comजहांगीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च аइन्सिट्यूट (पीटीआरआई ) में आयोजित कार्यक्रम सीधा संवाद परियोजना के तहत आज डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ल भोपाल के विभिन्न थानों के करीब 100 आरक्षकों से सीधी बात करेंगे। इसके पीछे उनका मकसद पुलिसिंग को और बेहतर बनाना है। गौरतलब है कि बीते दिनों भोपाल में लगातार हुई गंभीर वारदातों के बाद डीजीपी ने यह कदम उठाया है।а