enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नशामुक्त मध्यप्रदेश का प्रस्ताव पारित, नेताओं ने कहा की सबसे पहले हमें लोगों की आदत बदलनी पड़ेगी इसके बाद हम ऐसा करे

नशामुक्त मध्यप्रदेश का प्रस्ताव पारित, नेताओं ने कहा की सबसे पहले हमें लोगों की आदत बदलनी पड़ेगी इसके बाद हम ऐसा करे


भोपालenewsmp.comआज аमोहनखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय बैठक का दूसरा दिन है। पहले दिन नशामुक्त मप्र का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया।इस प्रस्ताव पर नेताओं ने कहा की सबसे पहले हमें लोगों की आदत बदलनी पड़ेगी इसके बाद हम ऐसा करे। क्योकि कानून बना देने से लोग नही बदलेंगे। पीने वाला तो अवैध रुप से भी खरीद कर पी लेगा हम उसका क्या करेंगे। अगर हमें इस बुराई को जड़ से मिटाना है तो पहले समाज को जागरुक करना होगा।उन्हें समझाना होगा, उनकी आदत बदलने पर जोर देना होगा।प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नशामुक्त मप्र के अलावा पिछले तीन महीनों में सरकार द्वारा लिए निर्णयों जैसे दीनदयाल रसोई, प्रतिभाशाली विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना, पॉलीथिन मुक्त मप्र, ई नगरपालिका, नर्मदा व चंबल एक्सप्रेस वे आदि के प्रस्ताव भी पारित किए। दो सत्रों के बाद संभागीय बैठकें हुई।इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, ज्योती ध्रवे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहन सह‍ित वरिष्ठ भाजपा नेता मंचासीन हुए। बैठक का पहल सत्र 11 बजे प्रारंभ हुआजिसमे अलग - अलग सत्रो में बैठक हुई।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░