enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति बैठक का आज,मुख्यमन्त्री भी होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति बैठक का आज,मुख्यमन्त्री भी होंगे शामिल

भोपाल enewsmp.comभारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति बैठक का आज अंतिम सत्र शुरू हो गया है। बैठक में प्रदेश के मंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद है। लगभग 9:30 बजे सीएम शिवराजसिंह चौहान आवास से निकलकर कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में पहुँचे है। जहाँ प्रदेश कार्य समिति बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार बैठक का अंतिम सत्र दोपहर तक चलेगा

इस दौरान आगामी विधानसभा की रणनीति बनना तय है यह माना जा रहा है। वहीं बैठक में जाते समय सीएम ने उपस्थित विधायक एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि गर्मी एवं ठंडक में अंदर बाहर होने से रात्रि में स्वास्थय बिगड़ गया था। अब थोड़ा ठीक है। यह कहते हुए सीएम सभागृह में प्रवेश कर गये। रात्रि में मुख्यमंत्री शिवराज का स्वास्थ्य खराब हो गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के डाक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया जिसके बाद जिले से डॉक्टरों की टीम को बुलाया जिन्होंने सीएम का उपचार किया।

Share:

Leave a Comment