аभोपाल :enewsmp.comभारत सरकार के निर्देशानुसार 20-21 अप्रैल को सिविल सर्विस दिवस मनाया गया। दिनांक 20 अप्रैल को भोपाल में प्रशासन अकादमी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज 21 अप्रैल को नई -दिल्ली में सिविल सर्विस दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया गया। मंत्रालय में इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गयी। अपर मुख्य सचिव गृह के. के. सिंह, अपर मुख्य सचिव वन दीपक खाण्डेकर, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन सीमा शर्मा, प्रमुख सचिव वाणिज्य-उद्योग एवं रोजगार मोहम्मद सुलेमान , सचिव वित्त अनिरुद्ध मुखर्जी, अपर सचिव वन संजय मोहर्रिर एवं मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।