enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बारात से भरी बस करेंट की चपेट में,दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे

बारात से भरी बस करेंट की चपेट में,दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे

सिंगरौली enewsmp.comजिले के देवसर में बारात से भरी बस करेंट की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से झुलस गए है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे जिन्हें करेंट का झटका लगा है। गनीमत अच्छी थी कि इस हादसे में बारातियो की सूझबूझ के चलते कई लोगो की जान बच गई। यह हादसा उस वक्त हुए जब शुक्ला ट्रैवल्स की बस MP53P0391 सड़क के किनारे पार्क कर रही थी उसी बीच बस की छत बिजली के तार से टकरा गयी। बताया जा रहा है कि बस का परमिट भी नही था और आरटीओ की साठगांठ में बेधड़क बस सड़क में दौड़ रही थी। हादसे में घायल राजबहोर साकेत,
रामभजन साकेत, त्रिभुवन सिंह, रामनरेश साकेत, जयलाल साकेत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया ह

Share:

Leave a Comment