भोपाल enewsmp.comप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के नाम से रजिस्टर्ड कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मारी दी, जिसकी मौत हो गई। मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।गाड़ी का नंबर एमपी-04 सीसी 6555 बताया जा रहा है।जो की पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, 121 मालवीय नगर के नाम से रजिस्टर्ड है। दरअसल,घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। 40 वर्षीय रेणु महार अपने पति आत्माराम भालेराव के साथ जेपी अस्पताल में चेकअप के लिए साइकिल से जा रही थी।तभी अस्पताल से निकलते वक्त आत्माराम साइकिल से थे, जबकि रेणु पैदल मयूर पार्क के सामने सड़क पार कर गुलाब उद्यान की तरफ जा ही रही थी की न्यू मार्केट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार इंडेवर ने रेणु को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी डिवाइडर पर जा चढ़ी जिसे ड्राइवर वहीं छोड़कर भाग निकला। हादसे में बुरी तरह घायल हुई रेणु को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस ने रेणु के शव को पास्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के बेटे यादवेंद्र को उसके दोस्त के साथ बीती आठ मार्च को क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में टक्कर मारने वाली कार एवं ड्रायवर के खिलाफ धारा 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरु कर दी है।