enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नैतिकता के आधार पर उमा-पवैया दे इस्तीफा-नेता प्रतिपक्ष

नैतिकता के आधार पर उमा-पवैया दे इस्तीफा-नेता प्रतिपक्ष

भोपालenewsmp.comबुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए फैसले में पवैया पर भी मुकदमा चलेगा। ऐसे में वह प्रदेश के शिक्षा मंत्री कैसे रह सकते हैं। इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने उमा भारती को भी रडार पर लेते हुए कहा कि केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसका सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल अपने मंत्रिमंडल से उमा भारती एवं राज्य सरकार के मंत्री पवैया को मंत्रिपद से हटा देना चाहिए।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 10 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का आदेश दे दिया है।

न्यायाधीश पीसी घोष और न्यायाधीश रोहिंटन नरीमन की संयुक्त पीठ ने इस मामले में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को फिलहाल राहत दी है। हालांकि उनसे भी मॉरल ग्राउंड पर इस्तीफ़ा देकर केस में शामिल होने की उम्मीद जताई है।

बुधवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा की थी। कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगने की बात पर उमा ने कहा था कि ''जो 1984 की सिख विरोधी हिंसा के पीछे थे उन्हें इस्तीफा मांगने का कोई हक नहीं. वैसे, अपराध अभी साबित नहीं हुए, इस्तीफे का सवाल ही नहीं. वकील कोर्ट में अपनी बहस करेंगे.

Share:

Leave a Comment