enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराब ठेकेदारों पर गृह मंत्री का सख्त रुख ,शराव दुकान खुलवाने अथवा बिक्री में पुलिस का सहयोग/संरक्षण नहींа

शराब ठेकेदारों पर गृह मंत्री का सख्त रुख ,शराव दुकान खुलवाने अथवा बिक्री में पुलिस का सहयोग/संरक्षण नहींа



भोपाल :enewsmp.comगृह मंत्रीа भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश में शराब ठेकेदारों द्वारा नई दुकानें खोलने के लिए पुलिस का सहयोग मांगे जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज करायी है। सिंह ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में शराब की दुकानें खुलवाने एवं शराब बिकवाने में जिला एवं स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का संरक्षण अथवा सहयोग नहींаहोगा।

गृह मंत्रीа भूपेन्द्र सिंह ने इस आशय के निर्देश आज पुलिस महानिदेशक को भी दिए हैं। सिंह ने कहा कि जनविरोध के बाद शराब का ठेकेदार अपनी दुकान को खुलवाने के लिए पुलिस के संरक्षण एवं सहयोग की अपेक्षा करता है । ऐसे स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी जनभावना के विपरीत है। अत: शराब की दुकान को खुलवाने अथवा शराब को बिकवाने में जिला या स्थानीय पुलिस का किसी भी प्रकार का सहयोग शराब ठेकेदारों को नहीं दिया जाये। गृह मंत्री ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने और उनका कड़ाई से पालन करवाने को कहाаहै।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░