enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संत रविदास सभी समाज के आदर्श पुरुष उद्योग मंत्री

संत रविदास सभी समाज के आदर्श पुरुष उद्योग मंत्री

रीवा में संत रविदास सत्संग भवन के भूमि-पूजन समारोह में शामिल उद्योग मंत्री

भोपाल enewsmp.comवाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संत रविदास सभी समाज के आदर्श पुरुष के रूप में याद किये जाते हैं। शुक्ल आज रीवा में संत रविदास सत्संग भवन के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के पालन में संत रविदास सत्संग भवन का निर्माण 204 वर्ग मीटर में 25 लाख की लागत से किया जायेगा।
शुक्ल ने कहा कि तन, मन और जीवन समर्पित करने वाले को ही संत की उपाधि दी जाती है, जो संत रविदास जी को मिली है। उन्होंने कहा कि मन को अच्छा रखने के लिये भाईचारा, करुणा और प्रेम की आवश्यकता होती है, जो संत रविदास के अंदर पूर्ण रूप से विद्यमान था। उद्योग मंत्री ने महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी एकजुटता ने ही देश को गुलामी से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द हमारी पूँजी है और इसे बनाये रखने के लिये हमें कृत-संकल्पित होना पड़ेगा।
सांसद जनार्दन मिश्र ने विश्वास व्यक्त किया कि भवन निर्माण से जहाँ संतों का समागम होगा, वहीं यह आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में भी जाना जायेगा। महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि इस भवन में संतों के चिंतन और उनके उपदेशों का लाभ लोगों को मिलेगा।

Share:

Leave a Comment