enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसंपर्क मंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जनसंपर्क मंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

भोपालenewsmp.comजनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया स्थित किला परिसर में दतिया चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में हिस्सा लिया। डॉ. मिश्र ने कहा कि खेलों से न सिर्फ आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना अपनानी चाहिए। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतीक स्वरूप बल्लेबाजी भी की।
सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपेक्षा की कि यह टूर्नामेंट हर वर्ष इसी तरह गरिमामय ढंग से होता रहेगा। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।
कैरियर सेमीनार
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया के वृन्दावन धाम में कैरियर सेमीनार को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित अनेक तरह की व्यवसायिक शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई हैं। परिश्रम अवश्य विद्यार्थियों के हाथ में है। जनसंपर्क मंत्री ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Share:

Leave a Comment