गायों की समुचित देखभाल, संरक्षण और संवर्धन के लिये रीवा जिला मुख्यालय के पास गौ-अभ्यारण्य बनाया जायेगा। ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने यह बात कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा में सम्पन्न एक-दिवसीय कृषक संगोष्ठी में कही। श्री शुक्ल ने कहा कि संगोष्ठी में किसान पशुपालन की नवीनतम तकनीक की जानकारी प्राप्त कर पशुपालन के व्यावसायिक तरीके अपनायें। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान के लिये गाँव में व्यवस्था की जायेगी। जनसंपर्क मंत्री ने चिड़िया-घर-सह-वन्य-प्राणी उपचार केन्द्र मुकुंदपुर का भी भ्रमण किया। श्री शुक्ल ने कृषि उपज मण्डी करहिया का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।