enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संगठित समाज ही बदलते हैं तस्वीर ,जनसंपर्क मंत्री ने किया मैथिलीशरण गुप्त धर्मशाला का भूमि-पूजन

संगठित समाज ही बदलते हैं तस्वीर ,जनसंपर्क मंत्री ने किया मैथिलीशरण गुप्त धर्मशाला का भूमि-पूजन

भोपाल,enewsmp.comजनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले की नगर पंचायत बडौनी में गहोई वैश्य समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन किया। धर्मशाला का नाम राष्ट्रकवि दादा मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर रखा गया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि जहाँ संगठन और एकता नहीं वहाँ समाज एवं व्यक्तियों में समन्वय नहीं बैठता। संगठित समाज ही तस्वीर बदलते हैं। उन्होंने इस अवसर पर धर्मशाला की बाउण्ड्री वाल के लिए पाँच लाख रुपये देने की घोषणा की। अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

Share:

Leave a Comment