जुलानिया की छुट्टी,ग्राम पंचायत सरपंचो ने दिया सामूहिक इस्तीफा भोपालenewsmp.comमध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों ने खुलेआम एसीएस राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखे है, होशंगाबाद जिले के 300 से अधिक सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इसमें होशंगाबाद, पिपरिया, बाबई, केसला, सिवनी मालवा के सरपंचों ने इस्तीफा दिया है।सरपंचों ने आज एसीएस राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके साथ ही उन्होंने जुलानिया को हटाने की मांग भी की है। ग्राम सभा का सरपंचों ने बहिष्कार किया। कल शनिवार को ग्राम संसद का भी बहिष्कार किया जाएगा। सरपंचों ने मुख्यालय पर धरना देकर रैली निकाली। अपर कलेक्टर मनोज सरेआम को ज्ञापन सौंपा है।