enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सहित, कर्मचारियों को मिला महँगाई भत्ते के एरियर का भुगतान

अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सहित, कर्मचारियों को मिला महँगाई भत्ते के एरियर का भुगतान

भोपालenewsmp.comаराज्य शासन ने शासकीय सेवकों को जुलाई-2016 से नवम्बर-2016 तक की महँगाई भत्ते की देय राशि का भुगतान अप्रैल-2017 में करने का निर्णय लिया है। यह आदेश पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को विषयांकित देय राशि के लिये भी लागू होगा।

राज्य शासन ने 28 दिसम्बर-2016 को शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░