--------------------------------------------- उमरिया enewsmp मध्यप्रदेश के उमरिया जिले मे बांधवगढ़ विधान सभा के उपचुनाव मे 9अप्रैल को मतदान प्रात: 7 बजे से होगा यहां भाजपा के शिवनरायण सिंह व कांग्रेस से श्री मती सावित्री सिंह के अतरिक्त 3क्षेत्रीय राजनैतिक दल के कुल 5 प्रत्यासी चुनाव मैदान मे है । बांधवगढ़ विधान सभा उपचुनाव के लिये बनाये गये 265 मतदान केन्द्रो के लिये आज यहां पर डाईट केन्द्र से मतदान सामग्री मतदान दलों को बनाये गये 20 काउंटरो से वितरण किया गया । इस उप चुनाव मे मतदान के दौरान 1लाख 99हजार 135मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये बांधवगढ़ विधान सभा को 41 जोन मे विभक्त कर 264 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनमे 41 संवेदनशील मतदान केन्द्र है । बांधवगढ़ विधान सभा मे पहली बार व्ही व्ही पी एटी पद्धति से मतदान कराया जा रहा है इसके लिये 335 मशीनो का उपयोग किया जा रहा है । 13अप्रैल को यहां मतगणना का कार्य स्थानीय डाइट केन्द्र मे 14 टेबिलों के माध्यम से की जायेगी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने यह जानकारी देते हुये आशा प्रकट की है दोपहर तक निर्वाचन का परिणाम आजायेगा । इस विधान सभा के उप चुनाव मे सभी की निगाहे टिकी है क्यों की एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहन व उपाध्यक्ष विनोद गौंटिया ,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ,फग्गन सिंह कुलस्ते .व राज्य मंत्रिमंडल के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ,लघु उद्दोग मंत्री संजय पाठक ,खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ,कृषि मंत्री गौरीशंकर बिशेन और खाद्दमंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के साथ भाजपा के कद्दावर नेता चुनाव जीतने की प्रतिष्ठा को लेकर प्रचार मे जुटे थे वही कांग्रेस की चुनाव प्रचार की कमान विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पूर्व विधायक सविता दीवान के अतरिक्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारि मोहन प्रकाश सम्हाले हुये थे । बांधवगढ़ उपचुनाव मे भाजपा के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह व कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार मे लगा रखी थी मतदाताओं की माने तो चुनाव गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के मध्य जैसे हो रहा हो ।