enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसंपर्क मंत्री ने दतिया में किया सीवर प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन а

जनसंपर्क मंत्री ने दतिया में किया सीवर प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन а

भोपाल enewsmp.comजनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया नगरीय क्षेत्र के लिए निर्मित की जाने वाली सीवर परियोजना का भूमि-पूजन किया। दतिया में 117 किलोमीटर सीवर लाईन के लिए 55 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि दतिया को एक व्यवस्थित और विकसित नगर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में पेयजल, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लगातार बढ़ाया गया है। वृहद दतिया आकार ले रहा है। चिरूला से रिछारी तक नगर का विस्तार हो रहा है। एयर स्ट्रिप और मेडिकल कॉलेज की पहल हो चुकी है। डॉ. मिश्र ने यह भी बताया कि जल्द ही नागरिकों को सिटी बस सुविधा भी मिलेगी। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री ने दिव्यांगों को यूनिक आईडी प्रदान की। उन्होंने चालक-परिचालक परियोजना के कार्ड भी वितरित किए।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░