रीवा enewsmp.com आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर है रीवा जिले में आज दिनांक 07/04/17 को भी रात्रिकालीन धरना जारी रहा धरने में आज प्राचार्य शा उ मा वि गढ़ के प्राचार्य के के मिश्रा जी उपस्थित हुए ,,उन्होंने आज अध्यापकौ की जारी रात्रिकालीन धरना का समर्थन करते हुए कहा कि आपकी मांगे जायज है और हम आपका समर्थन करते है आपसब सवैंधानिक तरीके से आंदोलन करे आप सब के आंदोलन का तरीका अजूबा है शायद ही किसी संघ ने पहले ऐसा किया हो " धरने में जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला राजीव तिवारी दीपक मिश्रा मनीष चंदानंन प्रकाश दुबे रूपेस्वर पाण्डे दीपू तिवारी रजनीश तिवारी संजीव दुबे कुंजन तिवारी दुर्गेश कुमार वर्मा हिमांशु पाण्डे संजय गोस्वामी सतेंद्र तिवारी जी रामायण शरण पाठक जी उपस्थित है अध्यापकौ के आने का क्रम लगातार जारी है