enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विकास के अंतिम छोर पर खडे गरीब की चिंता करें-मंत्री सुश्री मेहदेले

विकास के अंतिम छोर पर खडे गरीब की चिंता करें-मंत्री सुश्री मेहदेले

पन्ना : जनपद पंचायत पन्ना परिसर में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों के हित संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से हर गरीब को लाभान्वित कराए। पन्ना जिले के लिए निर्धारित 4 लाख 10 हजार हितग्राहियों के लक्ष्य की 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ति करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाए। उन्होंने कई हितग्राहियों को बीमा सुरक्षा योजना से मौके पर लाभन्वित किया।

मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में मात्र 12 रूपये के प्रीमियम पर 2 लाख रूपये तथा जीवन ज्योति योजना में 330 रूपये के प्रीमियम पर 2 लाख रूपये की बीमा सुरक्षा मिलती है। अब केवल 12 रूपये देकर हर व्यक्ति बीमा की सुरक्षा प्राप्त कर सकता है। जिले में अब तक 2 लाख 70 हजार को बीमा योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना से महिलाओं को प्राथमिकता से लाभान्वित करे। हर गरीब महिला के सर पर बीमा सुरक्षा योजना की छांव अनिवार्य रूप से दें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य गरीब परिवारों पर भी विशेष ध्यान दें। जिले के अधिकारियों का आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि संकल्पवद्ध होकर अधिकारी प्रयास करें। बैंक इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें।

सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि यदि शासन मात्र 12 रूपये में 2 लाख रूपये की बीमा सुरक्षा दे रही है तो अच्छे दिन आ गए हैं। नाममात्र के प्रीमियम पर यह लाभ दिया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि गरीबों को कल्याणकारी योजना का लाभ देने में बैंक आगे बढकर सहयोग करें। सम्मेलन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिले के सीमांत किसानों तथा मजदूरों के लिए बीमा सुरक्षा योजना वरदान है। परिवार में किसी तरह का संकट आने पर इससे 2 लाख रूपये की सहायता राशि गरीब परिवार को प्राप्त होगी। जिले में इस योजना से हर हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए जुलाई तथा अगस्त माह में विशेष अभियान चलाए गए हैं। आगामी 30 सितंबर तक योजना की शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक विशेष प्रयास करेंगे। योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी।

सम्मेलन में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के लिए 4 लाख 10 हजार हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै। अब तक 2 लाख 70 हजार हितग्राहियों को इससे लाभान्वित किया गया है। कई खाते निष्किय होने तथा खातों में राशि उपलब्ध न होने से भी लक्ष्यपूर्ति में कठिनाई हो रही है। अब तक प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से बैंकों द्वारा एक लाख 5 हजार से अधिक प्रकरण मंजूर किए गए हैं। शेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। हितग्राही बैंकों में अथवा ग्राम पंचायतों के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सम्मेलन में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह, उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह, बैंक अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ने किया।

Share:

Leave a Comment