उमरियाenewsmp.com निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले की बांधवगढ़ विधानसभा उप चुनाव के अन्तर्गत बांधवगढ़ क्षेत्र के 264 मतदान केन्द्रों पर मतदान 9 अप्रैल रविवार को कराया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बांधवगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2017 हेतु 264 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 46 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल है। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 231 पुरूष एवं 96955 महिला के साथ साथ 7 अदर मतदाता को मिलाकर कुल 2 लाख 1193 मतदाता है, जो 9 अप्रैल 2017 को 264 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18-19 वर्ग के 5283 मतदाता, 20 से 29 वर्ग आयु वर्ग के 55886, 30- 39 आयु वर्ग के 48100, 40-49 वर्ग के 40567, 50-59 आयु वर्ग के 26939, 60-69 आयु वर्ग के 14505, 70-79 आयु वर्ग के 7300 तथा 80 वर्ष के उपर आयु वर्ग के 2613 मतदाता है, जो विधानसभा उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे। जिले की बांधवगढ़ विधानसभा का उप निर्वाचन के अन्तर्गत 9 अप्रैल 2017 रविवार को किए जाने वाले मतदान की मतगणना 13 अप्रैल 2017 गुरूवार को कराई जावेगी। मतदान 9 अप्रैल को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उप निर्वाचन के अन्तर्गत संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जावेंगे। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के अलावा शोषल मीडिया पर चुनाव को प्रभावित करने वाली खबरे नहीं डाली जावे। साथ ही वाट्सअप की साईड पर बिना अनुमति के विज्ञापन नहीं डाले जावे। इस दिशा में जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज पर सतत निगाह रखी जाकर नियमित रूप से मानीटरिंग की जा रही है। इसीप्रकार बांधवगढ़ क्षेत्र में स्कॉट टीमे रात-दिन चैकिंग अभियान चला रही है। साथ ही अन्य टीमे भी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रही है। जिससे बांधवगढ़ विधानसभा का उप निर्वाचन पूरी पारदर्शितता के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।