enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में गहराया पेयजल संकट ,C M हेल्पलाईन से भी नही बुझ रही है प्रदेश की जनता की प्यास

प्रदेश में गहराया पेयजल संकट ,C M हेल्पलाईन से भी नही बुझ रही है प्रदेश की जनता की प्यास


भोपालenewsmp.com аप्रदेश में भयंकर पेयजल संकट से जूझ रही जनता का अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी भरोसा उठ रहा है। क्योंकि बार-बार शिकायत दर्ज करने के बाद न तो समस्या का समाधान होता है और न ही शिकायत सुनी जाती है। यही कारण है प्रदेश की 5.25 करोड़ ग्रामीण आबादी को पानी पिलाने वाले पीएचई विभाग में पेयजल से जुड़ी 90 फीसदी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन 181 में विभागाध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्तर पर लंबित हैं। यह स्थिति तब है जब गर्मी शुरू होते ही प्रदेश भर से पेयजल संकट की स्थिति सामने आने लगी है। पीएचई की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया।а

प्रदेश में करीब 23 हजार 900 ग्राम पंचायतों के 54 हजार गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की है। विभाग ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कितना गंभीर है, यह सीएम हेल्पलाइन के जरिए दर्ज होने वाली शिकायतों के समाधान से पता चलता है। पीएचई में 25 मार्च 2017 तक कुल 2167 शिकायतें लंबित थीं। खास बात यह है कि इनमें से 90 फीसदी से ज्यादा 1956 शिकायतें एल-4 (शीर्षं) स्तर पर लंबित हैं। आमतौर पर सीएम हेल्पलाइन के जरिए दर्ज होने वाली शिकायतों का एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्तर पर भी समाधान कर दिया जाता है। सिर्फ गंभीर शिकायतों ही शीर्ष स्तर तक पहुंचती हैं। खास बात यह है कि सीधेतौर पर ग्रामीणों के पेयजल से जुड़ी समस्या के समाधान में विभाग के अफसर गंभीर नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर चुके हैं कि सीएम हेल्पलाइन पर समस्याओं का निराकरण तत्काल करें।а

जल स्रोतों से जुड़ी हैं समस्याएं

विभागीय जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर पीएचई से जुड़ी अधिकांश शिकायतें जल समस्या से सबंधित होती हैं। जिनमें हैंडपंप खराब होना, खनन नहीं होना, हैंडपंप के पुर्जे खराब होना, जल स्तर नीचे जाने से पाइप बढ़ाना, नलजल योजनाओं का चालू नहीं होना, बिजली के अभाव में जल योजनाएं बंद होना।а

इन जिलों की शिकायत ज्यादा लंबित

सीएम हेल्पलाइन में एल-4 स्तर पर ीएचई से जुड़ी शिकायतें में कटनी जिले की 102, दतिया 110, भिंड 139, मुरैना 265, राजगढ़ 108, रीवा 238, सतना 109, सीधी जिले की 125 लंबित है। हेल्पलाइन में एल-1 स्तर पर 66, एल-2 स्तर पर 46, एल-3 स्तर पर 99 एवं एल-4 स्तर पर 1956 शिकायतें लंबित हैं।а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░