enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश की बाघिन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड..........

मध्यप्रदेश की बाघिन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड..........

शिवनी- enewsmp.com(प्रिंस मिश्र)-सिवनी के पेंच राष्ट्रीय उद्यान की एक कालर वाली बाघिन ने सर्वाधिक शावकों को जन्म देने के मामले में नया कीर्तिमान हासिल किया है।बाघिन लगातार सातवीं बार चार शावकों को जन्म देकर 26 शावकों को जन्म देने वाली रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व की बाघिन मछली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।बाघिन के इस कीर्तिमान से एक बार फिर मध्यप्रदेश के नाम नया विश्व रिकॉर्ड बना है।

Share:

Leave a Comment