उमरिया enewsmp.com बांधवगढ़़ विधान सभा उपचुनाव मे आज ग्राम अखड़ार मे एक चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुये केन्द्रीय इस्पात एंव भारी उद्दोग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास की अब कोई फाईल केन्द्र मे नही रुकती है प्रदेश का विकास हो इसके लिये प्रधान मंत्री स्वयम रुचि लेते है । उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश मे 4लाख प्रधान मंत्री आवास बनाये जा रहे है जिनमे सबसे अधिक आवास उमरिया ,शहडोल ,अनूपपुर जिले मे बनाये जा रहे है । उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री आवास के हितग्राहियों को दीनदयल जीवन ज्योति के अंतर्गत बिजली व उज्वला योजना मे गैस सिलेंडर तथा शौचालय दिया जायेगा गरीब का विकास हो इस ओर भाजपा सरकार काम कर रही है। कांग्रेस अप्रसांगिक पार्टी हो गई है वह क्या विकास करेगी वह केवल को जनता को भ्रम मे डालने का काम करती है ।