enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

भोपाल enewsmp.comमध्यप्रदेश क्व रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के ग्राम आंवरिया एवं पडरियागंज क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे खेतों में खड़ी गेंहू की फसलों में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने जरा सी देर में ही लगभग दो किमी के क्षेत्र में तक़रीबन 70 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसलों को पूरी तरह स्वाहा कर दिया। इस अग्निकांड को तीन घंटे में काबू किया जा सका। गैरतगंज की अकेली फायर ब्रिगेड दो घंटे आग बुझाती रही। बाद में सिलवानी की फायर ब्रिगेड भी पहुंची। सूचना के बाद भी बेगमगंज की फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। इस घटना में लगभग 20 किसान प्रभावित हुए हैं।

Share:

Leave a Comment