enewsmp.com
Home सियासत कांग्रेस की आपत्ति, भिंड कलेक्टर पर लग चुके हैं लकड़ी चोरी के आरोप

कांग्रेस की आपत्ति, भिंड कलेक्टर पर लग चुके हैं लकड़ी चोरी के आरोप

भोपालenewsmp.com भिंड में ईवीएम मशीन के डेमो के दौरान हुई गड़बड़ी के बाद रविवार को जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था। इन्हें हटाए जाने के बाद एनएचएम में डायरेक्टर वी. किरण गोपाल को भिंड कलेक्टर, शहडोल एसपी सुशांत कुमार सक्सेना को भिंड एसपी व जबलपुर सीएसपी मंजीत सिंह चावला को अटेर एसडीओपी बनाया गया है। इसको लेकर भी कांग्रेस ने असंतोष जाहिर किया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि इलेक्शन कमिशन निष्पक्ष चुनाव की बात कर रही है, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि भिंड के नए कलेक्टर वी. किरण गोपाल पर लकड़ी तस्करी के गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
बालाघाट से हटाए जा चुके हैं किरण:
केके मिश्रा ने पीसी में कहा कि, जिन वी. किरण गोपाल की बतौर कलेक्टर तैनाती की गई है, उन पर लकड़ी तस्करी का आरोप है। किरण जब बालाघाट में पदस्थ थे तब उन्होंने करोड़ों रुपए की अवैध लकड़ी कटाई कर आंध्रप्रदेश में बन रहे अपने बंगले में इस्तेमाल करने के लिए भेजी थी। यह प्रमाणिक आरोप शासकीय जांच में सही साबित हुआ था। उस विवाद के बाद ही राज्य सरकार ने उन्हें बालाघाट से हटाया था।

Share:

Leave a Comment