enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय से चिकित्सा, अभियांत्रिकी, विज्ञान महाविद्यालय संबंद्ध होंगे

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय से चिकित्सा, अभियांत्रिकी, विज्ञान महाविद्यालय संबंद्ध होंगे

भोपालenewsmp.comमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय से एक-एक मेडिकल कॉलेज, अभियांत्रिकी, विज्ञान और कला महाविद्यालय को संबद्ध किया जायेगा। इनमें हिन्दी भाषा में पढ़ाई होगी। चौहान ने कहा कि हिन्दी भाषा को प्रतिष्ठा देने और आगे बढ़ाने के लिये विश्वविद्यालय के माध्यम से अकादमिक यात्रा निरंतर जारी रहेगी। इसके लिये बजट प्रावधान भी बढ़ाया जायेगा। चौहान आज मंत्रालय में विश्वविद्यालय की सालाना परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

चौहान ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य को पूरा करने में सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जायेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मोहन लाल छीपा ने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा। इसमें स्वामी गोविंद गिरि को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 250 पाठ्यक्रम हिन्दी भाषा में तैयार कर लिये गये हैं। बैठक में परिषद के सदस्य और विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment