enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चार हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथ महिला बाल विकास विभाग का कर्मचारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

चार हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथ महिला बाल विकास विभाग का कर्मचारी को लोकायुक्त ने पकड़ा


भोपाल enewsmp.com मध्यप्रदेश के सीहोर जिले आज लोकायुक्त भोपाल की टीम ने महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर के आवास पर छापा मारते हुए चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर पद पर पदस्थ प्रभा पालीवाल ने माध्यान्ह भोजन के पेमेंट के लिए उपरोक्त राशि की डिमांड सुपरवाइजर द्वारा की गई थी जिसके लिए चार माह से महिला परेशान हो रही थी। प्राप्त जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम सेमरादांगी में स्व सहायता समूह के माध्यम से माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित करने वाली महिला गंगा बाई का बिल 19 हजार रुपए महिला बाल विकास विभाग द्वारा पास किया गया था जिसका नियमानुसार 30 प्रतिशत भुगतान बैंक खाते से किया गया था, शेष राशि के लिए विभाग के चक्कर काटे जा रहे थे जिसको पास करने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त टीम द्वारा मीडियाकर्मियों को बताया गया कि 30 प्रतिशत हुए भुगतान के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत की मांग महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर प्रभा पालीवाल द्वारा की गई थी चूंकि गंगा बाई बीमार चल रही थी जिसके चलते उसके भाई बाला राम भारती द्वारा भोपाल कार्यालय पहुंच कर आवेदन दिया गया जिस पर आज की तिथि नियत हुई, शनिवार की शाम को जैसे ही बाला राम भारती द्वारा चार हजार रुपए की रिश्वत दी गई वैसे ही प्रभा पालीवाल को रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। हाथ धुलवाते ही उनके चेहरें का रंग भी उतर गया। स्व सहायता समूह संचालक ्रगंगा बाई के भाई बाला प्रसाद ने मीडिया को बताया कि हर माह ही इस प्रकार की रिश्वत की मांग की जाती है पिछले चार माह से हमारे 19 हजार रुपए की शेष रकम के भुगतान के चक्कर सुपरवाइजर द्वारा लगाए जा रहे थे मेरी बहन बीमार थी हमें रुपए की जरुरत थी जिसके चलते मेरे द्वारा लोकायुक्त भोपाल को शिकायत कर आज कार्रवाई कराई गई। लोकायुक्त कार्रवाई के चलते प्रभा पालीवाल के आवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीहोर जिले में महिलाएं रिश्वत लेने में आगे चल रही है अभी तक तीन मामलों में चार महिलाएं रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो चुकी है इससे पहले कोठरी में प्राचार्य सहित दो महिलाएं और आष्टा जनपद की महिला सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुकी है।

Share:

Leave a Comment