enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश मे बिजली दस फीसदी महंगी

प्रदेश मे बिजली दस फीसदी महंगी

भोपालenewsmp.comमध्य प्रदेश में फिर बिजली महंगी हुई है। बिजली कंपनियों के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को नया टैरिफ जारी किया। इसमें बिजली करीब 10 प्रतिशत महंगी हुई है।
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अप्रैल से घरेलू बिजली की दरों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बिजली का नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। टैरिफ के चारों स्लैब में इजाफा किया गया है। 0 से 50 यूनिट बिजली खपत करने पर अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.65 की जगह 3.85 रुपए देने होंगे। 300 यूनिट या उससे ज्यादा खपत करने वालों से प्रति यूनिट अब 6. 10 रुपए की बजाय 6.30 वसूले जाएंगे। प्रदेश की बिजली वितरण से जुड़ी तीनों कंपनियों की ओर से मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने आयोग के सामने जनवरी में याचिका दायर की थी। इसमें घरेलू दायर याचिका में घरेलू बिजली दरों में 10.65 फीसदी बढ़ोत्तरी की जरूरत बताई थी। इस बार लगातार तीसरे साल दरों में इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10 और 2015-16 में बिजली दरों में 9.5 फीसदी इजाफा हुआ था।

Share:

Leave a Comment