उमरिया enewsmp.com मध्य प्रदेश के बांधवगढ बिधानसभा उप चुनाव को लेकर यंहा राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं दोनों राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा धुंआधार प्रचार प्रसार किया जा रहा है । केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि देश व प्रदेश के नागरिको का समुचित विकास करने मे भाजपा सरकार की योजनांए लाभकारी है चाहे वह देश की या प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनांए हो । श्री कुलस्ते आज उमरिया जिले के बांधवगढ विधान सभा मे हो रहे उप चुनाव मे भाजपा प्रत्यासी के पक्ष मे ग्राम घोघरी ,निगहरी , माली ,धवैझर ,तथा तामन्नारा मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व आम सभा को संबोधित करते हुये जन सम्पर्क भी किया । मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस ने केवल शोषण की राजनीति कर आदिवासियो का विकास होने से रोके रखा वही दूसरी ओर भाजपा सरकार ने विकास की राजनीति कर के देश के नागरिको के साथ ही आदिवासियों को प्रत्येक क्षेत्र मे बढने का अवसर प्रदान करते हुये उनके समाज का विकास किया है आज देश को भ्रष्ट्राचर मुक्त बनाने के दिशा मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी कार्य कर रहे है जिसकी प्रशंसा हो रही उन्ही के नक्से कदम पर मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चल कर सबका साथ सबका विकास कर रहे है । उन्होने कहा कि देश मे वह दिन दूर नही है जब वह कांग्रेस के किये कार्यो के कचरे से ऊबर कर विकास रुपी कार्यो से अपना भरपूर चहुमुखी विकास देखेगी । इन सभाओं के उपरांत उमरिया मे श्री कुलस्ते ने भाजपा कार्यकर्तांओ की एक बैठक ली । बांधवगढ मे चुनाव प्रचार तेज -उमरिया जिले के बांधवगढ मे आगामी 9अप्रैल को होने वाले उप चुनाव मे प्रचार कार्य तेज हो गया है भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व राज्य सरकार के मंत्री गौरी शंकर बिसेन व भूपेन्द्र सिहं ,संजय पाठक ने सभाओ को संबोधित किया वही कांग्रेस की ओर से विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सभाये ली । रविवार को सांसद कमल नाथ की सभांए- रविवार को उमरिया जिले के बांधवगढ विधान सभा के ग्राम पथरटा ,निगहरी,व घुलघुली मे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे ।